नई दिल्लीःलॉकडाउन खोलने के बाद संगम विहार इलाके में 1 सप्ताह तक कंस्ट्रक्शन वर्क चलने के बाद रोक दिया गया है. 8 महीने के बाद यहां कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हुआ था, जिसमें संगम विहार के रतिया मार्ग में नाली बनाने का काम और अंदर गलियों के पक्के करने का काम किया जा रहा था. एक सप्ताह मुश्किल से यह काम चला कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगा दिया गया है.
15 अक्टूबर के बाद कोई भी कंस्ट्रक्शन वर्क नहीं किया जा सकेगा जो काम जिस अवस्था में है उसी अवस्था में रहेगा. संगम विहार के रतिया मार्ग में जल बोर्ड की पाइप लाइन, सीवर लाइन और नाली बनाने का काम किया जा रहा था. इसके अलावा कुछ दिन पहले हैं अंदर गलियों के पक्के किए जाने का काम जो बंद पड़ा था उसे चालू किया गया था, लेकिन अब इन सभी निर्माण कार्यों के ऊपर रोक लग गई है.