दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली प्रदूषणः संगम विहार में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक - दिल्ली प्रदूषण

संगम विहार में एक सप्ताह भी कंस्ट्रक्शन कार्य शुरु हुए नहीं हुआ था कि बढ़ते प्रदूषण के खतरे को देखते हुए इसे बंद कटना पड़ा है. यहां नाली, गलियों को पक्की करने, पानी के पाइप लाइन और सीवर लाइन डालने का काम चल रहा था.

construction work stopped in sangam vihar due to pollution in delhi
संगम विहार कंस्ट्रक्शन वर्क रोक

By

Published : Oct 16, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्लीःलॉकडाउन खोलने के बाद संगम विहार इलाके में 1 सप्ताह तक कंस्ट्रक्शन वर्क चलने के बाद रोक दिया गया है. 8 महीने के बाद यहां कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू हुआ था, जिसमें संगम विहार के रतिया मार्ग में नाली बनाने का काम और अंदर गलियों के पक्के करने का काम किया जा रहा था. एक सप्ताह मुश्किल से यह काम चला कि दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगा दिया गया है.

संगम विहार में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक

15 अक्टूबर के बाद कोई भी कंस्ट्रक्शन वर्क नहीं किया जा सकेगा जो काम जिस अवस्था में है उसी अवस्था में रहेगा. संगम विहार के रतिया मार्ग में जल बोर्ड की पाइप लाइन, सीवर लाइन और नाली बनाने का काम किया जा रहा था. इसके अलावा कुछ दिन पहले हैं अंदर गलियों के पक्के किए जाने का काम जो बंद पड़ा था उसे चालू किया गया था, लेकिन अब इन सभी निर्माण कार्यों के ऊपर रोक लग गई है.

दो साल से चल रहा था काम

ये सारे काम पिछले 2 वर्षों से चल रहे थे. स्थानीय लोगों में काम की रफ्तार को लेकर बड़ी नाराजगी है. लोगों का ऐसा मानना है कि जिस रफ्तार से यह काम चल रहा है उससे लगता है कि 4 साल से कम समय में यह काम पूरा नहीं हो पाएगा. इससे पहले तो संगम विहार में मेट्रो बनकर तैयार हो जाएगा.

नाली बनाने के काम में लगे ठेकेदार ने बताया कि 15 अक्टूबर तक कंस्ट्रक्शन का काम चलेगा. उसके बाद इस पर रोक लगाने के लिए कहा गया है. आगे जैसा आदेश होगा वैसा काम करेंगे, लेकिन फिलहाल यह काम यहीं पर रोकना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details