नई दिल्लीः लॉकडाउन खुलने के साथ ही संगम विहार में कंस्ट्रक्शन का काम दोबारा शुरू हो गया है. बता दें कि यहां की गलियों को पक्का करने का काम चल रहा था, जिसे कोरोना महामारी की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था. एच ब्लॉक की पतली गली, जो काफी समय से गंदी और बदबूदार थी, वहां भी काम शुरू कर दिया गया है. इस गली को पक्का करने के साथ-साथ दोनों तरफ 1 फुट की नाली भी बनाई जा रही है. नाली बनने से गली में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.
नारकीय जीवन जीने मजबूर थे लोग
इसके पहले इस गली में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे. नाली नहीं होने से लोग गंदगी गली के बाहर ही छोड़ देते थे, जिसे 15 दिन में एक बार एमसीडी द्वारा उठाया जाता था. एक तो पतली गली, उनमें से आधी जगह कचरा घेरे रहता था. कचरे की बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था. खासकर बरसात के मौसम में घुटने तक पानी भर जाता था और लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता था.