दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संगम विहारः बंद पड़े विकास कार्य लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा शुरू - Sangam Vihar street

लॉकडाउन खुलने के बाद अब संगम विहार के अंदर गलियों को पक्का करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. एच ब्लॉक की पतली गली को भी पक्का किया जा रहा है, जहां रहने वाले लोग अब तक नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे.

construction work has been started in sangam vihar after lockdown lifted
संगम विहार विकास कार्य

By

Published : Oct 12, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन खुलने के साथ ही संगम विहार में कंस्ट्रक्शन का काम दोबारा शुरू हो गया है. बता दें कि यहां की गलियों को पक्का करने का काम चल रहा था, जिसे कोरोना महामारी की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा था. एच ब्लॉक की पतली गली, जो काफी समय से गंदी और बदबूदार थी, वहां भी काम शुरू कर दिया गया है. इस गली को पक्का करने के साथ-साथ दोनों तरफ 1 फुट की नाली भी बनाई जा रही है. नाली बनने से गली में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

संगम विहार में विकास कार्य दोबारा शुरू

नारकीय जीवन जीने मजबूर थे लोग

इसके पहले इस गली में रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर थे. नाली नहीं होने से लोग गंदगी गली के बाहर ही छोड़ देते थे, जिसे 15 दिन में एक बार एमसीडी द्वारा उठाया जाता था. एक तो पतली गली, उनमें से आधी जगह कचरा घेरे रहता था. कचरे की बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था. खासकर बरसात के मौसम में घुटने तक पानी भर जाता था और लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता था.

गली में रहने वाले लोगों को मिली बड़ी राहत

स्थानीय निवासी पंकज बताते हैं कि बारिश के मौसम में इस गली में बहुत बुरा हाल हो जाता था. लोगों के घरों में भी पानी घुस जाता था. अब नाली बनने से बारिश का पानी जमा नहीं हो पाएगा. गली में रहने वाले लोगों को अब बड़ी राहत मिलेगी.

5 फीट तक सिकुड़ गई गली की सड़क

स्थानीय लोगों ने ऊपर की तरफ 3 फीट अतिक्रमण कर लिया है, जिसकी वजह से पतली गली और भी छोटी मालूम पड़ती है. पक्की गली की रोड की ऊंचाई बढ़ गई है, जिसकी वजह से लोगों के छज्जे गली की सड़क की तरफ बढ़ गई है. इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होगी. अब लोगों को अपने कब्जे हटाने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details