नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार देर रात तक लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा. अस्पताल के बाहर एक तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठकर गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ देने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस नेता पीएल पूनिया, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग की.
'यूपी सरकार ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध'
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीड़िता के परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की है.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यूपी सरकार ने सही तरीके से चिकित्सा सुविधा मुहैया नहीं करवाई. जिस कारण पीड़िता की मौत हो गई. वहीं यूपी सरकार की ओर से कोई भी पीड़िता के परिवार से मिलने तक नहीं आया है. पुलिस के अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि पीड़िता के साथ रेप नहीं हुई जबकि रेप का मुकदमा दर्ज हो चुका है. पीड़िता ने खुद इस बात का बयान दिया है.
ये भी पढ़ें : हाथरस गैंगरेप: पीड़िता को इंसाफ दिलाए योगी सरकार, नहीं तो करेंगे UP बंद- चंद्रशेखर आजाद