दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी ने शुरू MCD चुनाव की मुहीम, लाडो सराय में की आम सभा - दिल्ली कांग्रेस

एमसीडी के बीते लगभग सभी चुनाव में कांग्रेस की बुरी हालत रही है. ऐसे में एमसीडी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस अभी से ही जुट गई है. इसको लेकर लाडो सराय वार्ड के झुग्गी एरिया में कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने आम सभा की.

आम सभा
आम सभा

By

Published : Sep 23, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बीते लगभग सभी चुनाव में कांग्रेस की बुरी हालत रही है. ऐसे में एमसीडी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस अभी से ही जुट गई है. इसको लेकर लाडो सराय वार्ड के झुग्गी एरिया में कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने आम सभा की.

सभा में आये सीनियर नेताओं ने कहा कि बीते कुछ सालों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है. निगम की बात करें तो बीजेपी के पार्षद लगातार भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड हो रहे हैं. ऐसे में निगम से भ्रष्टाचार को मिटाने और दिल्ली के निगम के कामों को बेहतर करने के लिए कांग्रेस पार्टी के पार्षद ज्यादा से ज्यादा संख्या में जीतकर आएंगे. इस कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस से विधायक और दिल्ली कांग्रेस पार्टी की ओब्जरबर शैली चौधरी, पूर्व सांसद रमेश कुमार के अलावा कई नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस आम सभा


वैसे तो पिछले कई इलेक्शन में कांग्रेस पार्टी कोई जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में आने वाले एमसीडी इलेक्शन की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. कांग्रेस अभी से एक-एक बूथ पर जाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी सीनियर नेताओं को अभी से ग्राउंड पर भेजना शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि यहां के लोग किस पार्टी पर भरोसा जताते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details