नई दिल्लीः कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार दोनों एक जैसे ही हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को जनता की कोई फ्रिक नहीं है, इसलिए दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आप इनके भरोसे ना रहें और सावधानी के साथ घर में ही छठ पूजा करें.
कीर्ति आजाद ने कहा कि दोनों सरकारें कोरोना महामारी को रोकने नाकाम साबित हो रही है. वहीं दिल्ली में कोरोना को लेकर 2000 के चालान पर उन्होंने कहा कि दो हजार का जुर्माना काफी है, इसलिए दिल्ली की जनता से अनुरोध करता हूं कि आप बिना मास्क के घर से ना निकलें. साथ ही कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने लोगों को छठ की शुभकानाएं भी दी.