दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर साधा निशाना - कीर्ति आजाद छठ शुभकामना

दिल्ली में जुर्माने की राशि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही दिल्ली के लोगों से मास्क पहनने और घर पर रहकर ही छठ पूजा करने की अपील की है.

congress leader kirti azad targets delhi government and central government
कीर्ति आजाद

By

Published : Nov 20, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार दोनों एक जैसे ही हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को जनता की कोई फ्रिक नहीं है, इसलिए दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आप इनके भरोसे ना रहें और सावधानी के साथ घर में ही छठ पूजा करें.

कीर्ति आजाद ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कीर्ति आजाद ने कहा कि दोनों सरकारें कोरोना महामारी को रोकने नाकाम साबित हो रही है. वहीं दिल्ली में कोरोना को लेकर 2000 के चालान पर उन्होंने कहा कि दो हजार का जुर्माना काफी है, इसलिए दिल्ली की जनता से अनुरोध करता हूं कि आप बिना मास्क के घर से ना निकलें. साथ ही कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने लोगों को छठ की शुभकानाएं भी दी.

4 गुना बढ़ी जुर्माना राशि

बता दें कि दिल्ली में अब बिना मास्क के घूमने पर जुर्माने की राशि 4 गुना बढ़ा दिया गया है. अभी तक मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2000 रुपये करने का सख्त निर्णय लिया गया है. वहीं इस बाबत दिल्ली सरकार का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद केवल जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details