दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा: LG आवास के बाहर कांग्रेस का मौनव्रत, गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग - कांग्रेस गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

लखीमपुर में किसानों के तथाकथित नरसंहार के आरोपियों की गिरफ्तारी और देश के गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में उपराज्यपाल निवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मौनव्रत रखकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

Congress demanded  resignation of Minister of State for Home by observing silence outside the LG house
उपराज्यपाल आवास का बाहर कांग्रेस का मौनव्रत

By

Published : Oct 11, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्ली:लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में दिल्ली कांग्रेस ने राज्यपाल के घर के बाहर मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.


दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बताया कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसी मांग को लेकर पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सभी राज्यों के राज्यपाल और उपराज्यपाल आवास के सामने मौन सत्याग्रह कर रहे हैं. जिस तरह से लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं एवं उनके कार्यकर्ताओं ने किसानों को गाड़ियों के नीचे रौंदने का काम किया है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिस तरह से देरी हुई है, इसी को लेकर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है.

LG आवास के बाहर कांग्रेस का मौनव्रत

लखीमपुर हिंसा : कांग्रेस का देश भर में 'मौन व्रत' कार्यक्रम, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

चौधरी अनिल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में देरी हुई है. इसके बावजूद गृह राज्य मंत्री अपने पद पर बने हुए हैं. उन्हें इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. किसानों के प्रति उन्होंने जिस तरह से संवेदनहीनता दिखाई है, उन्हें तुरंत अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए. गृह राज्य मंत्री अपने पद पर अभी भी बने हुए हैं और दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें :लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को जेल भेजा गया, कल होगी सुनवाई

पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी संघर्ष कर रही हैं. गृह राज्य मंत्री के इस्तीफा और उनकी गिरफ्तारी को लेकर राज्यपाल और उपराज्यपाल के आवास के बाहर मौन सत्याग्रह किया जा रहा है. गृह राज्य मंत्री इतनी बड़ी घटना के बावजूद अपने पद पर बने हुए हैं. वह न सिर्फ सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, बल्कि दोषियों को भी बचाने का काम कर रहे हैं. मुजरिमों को बचाने का पूरा षड्यंत्र और प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details