नई दिल्ली: विधानसभा टिकट मिलने के बाद सभी विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. इसी बीच छतरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया ने घिटोरनी गांव में सभा की. जिसमें उन्होंने सभी को समर्थन देने के लिए अपील की.
छतरपुर से सतीश लोहिया को मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपनी वापसी के लिए जबदस्त मेहनत कर रही है. अपनी पहली सूची में 54 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिसमें छतरपुर विधानसभा से सतीश लोहिया को प्रत्याशी बनाया गया है. छतरपुर विधानसभा में कांग्रेस का टिकट मिलने पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है.
कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया ने की जनसभा समर्थन के लिए हुआ एलान
कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया ने छतरपुर विधानसभा के घिटोरनी गांव में लोगों से समर्थन मांगने के लिए सभा की. जिसमें गांव के अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी सतीश लोहिया ने इनके बीच पहुंच सर्व समाज से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की.
वोट करने का आग्रह किया
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहली बार हमारे गांव से किसी को प्रत्याशी बनाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के आशीर्वाद से टिकट लेकर आया हूं. जिसके बाद सभा में आए लोगों ने कांग्रेस को समर्थन देने की बात की. साथ में पूरे गांव को भी कांगेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया.
होगी इन उम्मीदवारों से टक्कर
छतरपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लोहिया की बीजेपी से ब्रह्मसिंह तंवर और आम आदमी पार्टी से करतार सिंह तंवर से टक्कर होनी है. पूरी विधानसभा में कांग्रेस का एक पार्षद है. उन्होंने भी सतीश लोहिया को खुलकर समर्थन किया है. देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए तमाम राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए अपना दम-खम दिखा रहे हैं. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति और अपने एजेंडों के साथ जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हैं.