नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना की रफ्तार में आई कमी के बाद लॉकडाउन में छूट देने का एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सोमवार से दुकानें ऑड ईवन (Odd Even) फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी. सीएम ने रियायत का एलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है.
इसी बीच ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट के प्रधान राजेंद्र शारदा ने ऑड ईवन फॉर्मूले पर सवाल उठाया है. राजेंद्र कपूर ने कहा कि मान लीजिए कि अगर किसी व्यापारी को कहीं से माल मंगवाना है और कहीं ओर भेजना है. ऐसे में यदि ट्रांसपोर्ट ऑड ईवन फॉर्मूले के मुताबिक, बंद हो तो व्यापारी कैसे व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने दावा किया इससे कर्मचारी और मजदूरों की संख्या में कोई कमी नहीं होगी.