दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाशः ऑड ईवन को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में भ्रम..! - greater kailash traders shopkeepers

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में सोमवार से दुकानें ऑड ईवन फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी. सीएम ने रियायत का एलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है.

confusion regarding odd even between greater kailash traders shopkeepers
ऑड ईवन को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में भ्रम की स्थिति

By

Published : Jun 6, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना की रफ्तार में आई कमी के बाद लॉकडाउन में छूट देने का एलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सोमवार से दुकानें ऑड ईवन (Odd Even) फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी. सीएम ने रियायत का एलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है.

ऑड ईवन को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में भ्रम की स्थिति

इसी बीच ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट के प्रधान राजेंद्र शारदा ने ऑड ईवन फॉर्मूले पर सवाल उठाया है. राजेंद्र कपूर ने कहा कि मान लीजिए कि अगर किसी व्यापारी को कहीं से माल मंगवाना है और कहीं ओर भेजना है. ऐसे में यदि ट्रांसपोर्ट ऑड ईवन फॉर्मूले के मुताबिक, बंद हो तो व्यापारी कैसे व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने दावा किया इससे कर्मचारी और मजदूरों की संख्या में कोई कमी नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः- गुड्स ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन ने कहा- दिल्ली के बाजारों की संरचना ऑड-ईवन लायक नहीं

दुकानदार मनीष गुप्ता ने कहा कि 2 महीने से हमारी दुकानें बंद पड़ी है. ऐसे में दिल्ली सरकार का ऑड-ईवन फॉमूला बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि हमारी दुकानों में भीड़-भाड़ नहीं रहती है. यहां ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग आते हैं और एक दुकान के अंदर 2 लोग से ज्यादा नहीं घुस सकते. ऐसे में दिल्ली सरकार का यह फैसला समझ से पड़े हैं. एक अन्य दुकानदार ने भी इस फैसले की आलोचना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details