नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके के चांदन होला गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर स्तिथि में बनी हुई है ये सड़क कई किलोमीटर तक खुदी हुई है जिससे पूरी सड़क की चौड़ाई कम हो गई है. यहां से आवजाही करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की लापरवाही के चलते ये सड़क दुर्घटनाओं को दावत देती नजर आ रही है.
चांदन होला गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर, दुर्घटनाओं को दे रही दावत - Road condition bad
छतरपुर के चांदन होला गांव की मुख्य सड़क कई किलोमीटर तक खुदी हुई है. इस सड़क की चौड़ाई आधी होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही यहां दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
छतरपुर के चांदन होला गांव की मुख्य सड़क कई किलोमीटर तक खुदी हुई है
लोगों को हो रही परेशानी
ईटीवी भारत की जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां कई महीनों से इस मुख्य सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. कई किलोमीटर तक खुदी होने से इसकी चौड़ाई आधी हो गई है. जिससे लोगों को आवजाही करने मुश्किल हो रही है. साथ ही यहां लोगों को दुर्घटना होने का खतरा भी बना हुआ है.