दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: सड़क और नालियों का हाल-बेहाल, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं

दिल्ली के छतरपुर में स्थानीय लोग सड़क की खराब हालत और गंदी नालियों से परेशान हैं. सड़क की खराब स्थिति आसपास की कॉलोनियों को भी जर्जर कर रही हैं. दुर्घटना के होने से लोग इस सड़क से गुजरने में भी कई बार कतराते हैं.

condition of roads and drains in chhatarpur is in poor condition in delhi
छत्तरपुर की सड़कों का हाल बेहाल

By

Published : Jan 15, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा के हरगोविंद एन्क्लेव की मेन सड़क की हालत खराब होने और नालियों में कचरा भरे होने से यहां के स्थानीय लोग कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. ये सड़क छतरपुर की कई मुख्य कॉलोनियों को भी जोड़ती है. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सड़क की इस खराब हालत से दूसरी कॉलोनियों की हालत भी जर्जर है.

छतरपुर की सड़कों का हाल बेहाल

कई मेन जगहों को जोड़ती है ये सड़क
ये सड़क कई मुख्य जगहों को जोड़ती है जिसमें छतरपुर मेट्रो, छतरपुर भाटी की मेन रोड, राजपुर गांव, छत्तरपुर पहाड़ी, 100 फिट रोड, छतरपुर एन्क्लेव, इग्नू रोड, नेब सराय शामिल हैं. सड़क की जर्जर हालत होने की वजह से यहां के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं.

दुर्घटना की बनी रहती है संभावना
रेजीडेंट वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्लूए) अध्यक्ष रामअवध का कहना कि सड़क की हालत काफी खराब होने की वजह से इस कॉलोनी की जनता काफी परेशान है. पैदल चलना मुश्किल हो जाता है साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती है.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी निकासी न होने के साथ नालियों में भरे कूड़े-कचरे की वजह से सड़क पर गंदगी भरी रहती है जिसके चलते गंदी बदबू और कई बीमारियां का सामना लोगों को करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार विधायक और यहां के निगम पार्षद से की गई है लेकिन हर जगह से झूठे आश्वासन ही मिले हैं. अब कॉलोनी की हालत ऐसी है कि लोगों का जीना दूभर हो रहा है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details