नई दिल्ली:संगम विहार के उबड़-खाबड़ रतिया मार्ग पर चलना किसी सजा से कम नहीं है. ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर निकलने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रतिया मार्ग से गुजरना तकलीफदेह
संगम विहार के ऊबड़-खाबड़ मुख्य मार्ग रतिया मार्ग से गुजरना लोगों के लिए काफी तकलीफदेह है. पथरीली रास्ते के साथ ही नाले का गंदा पानी सड़क पर बहता है. ऐसे में लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है. हर रोज लोगों को रतिया मार्ग के पथरीली रास्तों पर चलना मुश्किल हो रहा है. इस रोड के अब तक पक्के नहीं होने के चलते स्थानीय लोग बहुत ही नाराज हैं. स्थानीय पार्षद बताते हैं कि रतिया मार्ग के चौड़ीकरण योजना पर काम चल रहा था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने इस काम को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी. जिसकी वजह से काम रुक गया है. लेकिन लोगों का कहना है कि अगर काम रुक गया है तो कम से कम सड़क को समतल तो बनाया जा सकता है ताकि लोगों को यहां से गुजरने में परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- भारत बंद: गाजियाबाद में नहीं दिखा असर, घरों से निकल रहे लोग
मुख्य मार्ग के नाले को मलबे से भरवाया
गली नंबर 1 डी ब्लॉक निवासी अजय बिधूड़ी बताते हैं कि रतिया मार्ग की नाली को भरवा दिया गया है, जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क पर उतर कर लोगों को परेशान कर रहा है. आगे नाला नहीं बनाया गया. नालियां बनाने का काम तो विधायक दिनेश मोहनिया का था, लेकिन उन्होंने कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़कर बाकी जगह पर नाला नहीं बनाया. जिस गली में वह रह रहे हैं वह एमबी रोड से केवल 300 मीटर की दूरी पर है. नाली भरने की वजह से उनकी गली में भी पानी जमा हो जा रहा है. नाली को मलबे से भर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख का पति गिरफ्तार, 25 साल में चुराए कई वाहन
सड़क को समतल करने की मांग
अजय बिधूड़ी ने बताया कि सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा था. अगर इसमें देरी हो रही है तो लोगों की सुविधा के लिए कम से कम जितनी सड़क है उतनी ही सड़क को समतल कर दिया जाए. ताकि लोगों को यहां से निकलने में परेशानी ना हो. संगम विहार में एंट्री करने की जगह रतिया मार्ग से होकर ही है. उसकी हालत इतनी खराब है कम से कम इस सड़क को तो अच्छी होनी चाहिए. रतिया मार्ग पर हर रोज कोई ना कोई घटना होती रहती है. गंदे पानी में कभी कोई महिला गिर जाती है तो कभी नाली में कोई पशु गिर जाता है. बारिश में तो बिल्कुल नर्क जैसी स्थिति पैदा हो जाती है.