नई दिल्लीः गौरव गोयल नाम के व्यक्ति ने सफदरजंग एन्क्लेव थाना में एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने कहा कि जेल में बंद महिला से उन्हें खतरा है. उन्होंने कहा कि आरोपी महिला दीपा आर्या के खिलाफ कई बार वंसत कुंज डीसीपी ऑफिस में भी शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है.
तिहाड़ जेल में बंद महिला से शख्स को जान का खतरा, पुलिस से लगाई गुहार - gaurav goyal police complaint
गौरव गोयल नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज काराई है कि तिहाड़ जेल में बंद एक महिला से उसे खतरा है. शिकायतकर्ता ने सफदरजंग एन्क्लेव थानें में उक्त महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गौरव गोयल ने बताया कि 14 सितंबर को दीपा आर्या साकेत कोर्ट से अपने साथियों के साथ फरार हो गई थी. इस मामले में उसने शिकायत भी की थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. गौरव ने आरोप लगाया है कि महिला गलत मेडिकल रिपोर्ट भी लगा चुकी हैं. उसने कहा कि पुलिस को कई सबूत देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने बेटे के साथ मिल कर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला की मदद गुरुग्राम के कुछ लोग भी कर रहे हैं और शिकायत करने पर उनका पीछा किया जाता है. उन्होंने पुलिस से शिकायत में कहा है कि कोर्ट में सबूत पेश करें, ताकि महिला को जमानत नहीं मिल सके.