नई दिल्ली:प्याज की बढ़ रहीं कीमतें एक बार फिर लोगों के आंसू निकाल रही हैं. दिल्ली में प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, कुछ ही दिनों में प्याज के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं. जो प्याज कुछ दिन पहले 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वही प्याज अब 50 से 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. दाम बढ़ने से किचन का बजट गडबड़ा गया है. गृहणियों को चिंता सता रही है कि अगर प्याज के दाम इसी तेजी के साथ बढ़ते रहे तो प्याज खाना मुश्किल हो जाएगा. वहीं दुकानदारों का कहना है कि ऊपर से ही प्याज महंगा आ रहा है तो हमें भी महंगे दाम में बेचना पड़ रहा है, जिसके चलते हमारी दुकानदारी पर भी असर साफ दिख रहा है.
सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान, सुनिये महिलाओं ने क्या कहा - onion rate in delhi
दिल्ली में प्याज सहित दूसरी सब्जियों के बढ़े दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. महिलाओं का कहना है कि एक तरफ बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:मनोज तिवारी ने केजरीवाल के पत्र को बताया जिद की हार, कहा- अब निकालेंगे छठ अवेयरनेस यात्रा
महिलाओं ने कहा हम आम लोग हैं, गरीब लोग हैं. हम हर रोज कमाते हैं लेकिन अब कुछ नहीं बच पा रहे. सब कुछ महंगाई ने तबाह कर दिया है, जहां पर प्याज 20 से 30 किलो बिक रही थी, वही अब 50 किलो बिक रही है और टमाटर 80 किलो तक पहुंच चुका है. ऐसे में घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है.
टमाटर और प्याज के दाम बढ़ने के बाद आम जनता पर इसकी मार साफ देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए आई महिलाओं का कहना है कि वैसे भी कोरोना काल ने पूरा काम धंधा चौपट हो गया है और बच्चे के पास नौकरी नहीं है, लोग बेरोजगार हैं लेकिन महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही जिसके चलते अब घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल होता जा रहा है.