नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कमिश्नर ऑफ पुलिस के आदेशानुसार दिल्ली के हर थाने से स्थानीय थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों के घर फोन करके उनका हाल चाल पूछा जा रहा है.
CP साहब का आदेश! पुलिसकर्मियों के घर फोन कर जानों हाल-चाल - दिल्ली पुलिस सीपी एस एन श्रीवास्तव
कमिश्नर के आदेश के बाद 2 पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में तैनात स्टाफ के घर पर फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आपके घर में कोई बीमार तो नहीं है.
![CP साहब का आदेश! पुलिसकर्मियों के घर फोन कर जानों हाल-चाल commissioner of delhi police order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7375736-thumbnail-3x2-police.jpg)
CP साहब का आदेश!
CP साहब का आदेश!
इस दौरान उनसे कोरोना वायरस को लेकर सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि आप लोग अपनी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस में कार्यरत जवानों का कहना है कि CP साहब का ये अच्छा आदेश है और हमारे सुख दुख में हमारे साथ खड़े हैं.