दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के एम्स में बच्चे को परोसी गई दाल में मिला कॉकरोच, जांच के आदेश - delhi latest news in hindi

दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जरी के बाद एक बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने (Cockroach found in pulse served to child) की खबर से अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Cockroach found in pulse served to child
Cockroach found in pulse served to child

By

Published : Nov 15, 2022, 7:23 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स में मरीज को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने (Cockroach found in pulse served to child) से हड़कंप मच गया. इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई, जिसके बाद जांंच शुरू कर दी गई है. यह घटना तब सामने आई जब एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरों के साथ इसका विवरण शेयर किया. ट्वीट में यह दावा किया गया है कि चार साल के बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिला है.

बताया जा रहा है कि बच्चे को सर्जरी से दो दिन पहले से ही उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा था. और तो और सर्जरी के आठ दिन बाद तक बच्चा खाली पेट रहा. रविवार को नौवां दिन था. डॉक्टर ने बच्चे को खाने में दाल और दलिया देने का सुझाव दिया था. इसके बाद अस्पताल में पहली बार उसे खाने में दाल दी गई लेकिन उसमें कॉकरोच देखकर बच्चे के परिजन भड़क उठे. उन्होंने कहा कि एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है लेकिन दाल में कॉकरोच मिलने से वे घबराए हुए हैं.

यह भी पढ़ें-जान गवां कर भी दो लोगों को नई जिंदगी दे गई नन्हीं माहिरा

इस घटना के बाद एम्स में मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया गया कि बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच पर उसकी मां का ध्यान सबसे पहले गया. वहीं बच्चे के परिजनों का कहना है कि ऐसी दाल खाने से बच्चे की तबीयत और भी अधिक बिगड़ सकती थी. बताया जा रहा है कि एम्स में बच्चे के पेट की सर्जरी के बाद ये दाल परोसी गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details