नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्थित देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स में मरीज को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने (Cockroach found in pulse served to child) से हड़कंप मच गया. इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की गई, जिसके बाद जांंच शुरू कर दी गई है. यह घटना तब सामने आई जब एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरों के साथ इसका विवरण शेयर किया. ट्वीट में यह दावा किया गया है कि चार साल के बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिला है.
बताया जा रहा है कि बच्चे को सर्जरी से दो दिन पहले से ही उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया जा रहा था. और तो और सर्जरी के आठ दिन बाद तक बच्चा खाली पेट रहा. रविवार को नौवां दिन था. डॉक्टर ने बच्चे को खाने में दाल और दलिया देने का सुझाव दिया था. इसके बाद अस्पताल में पहली बार उसे खाने में दाल दी गई लेकिन उसमें कॉकरोच देखकर बच्चे के परिजन भड़क उठे. उन्होंने कहा कि एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है लेकिन दाल में कॉकरोच मिलने से वे घबराए हुए हैं.