नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आम आदमी पार्टी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम केजरीवाल ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने अपनी सरकार में किए गए कामों को भी गिनाया.
अंडर ग्राउंड पानी के टैंक का उद्घाटन इस दौरान उन्होंने 18 लाख लीटर क्षमता के अंडरग्राउंड पानी के टैंक का उद्घाटन भी किया. इस अंडरग्राउंड पानी के टैंक को बनाने में 16 करोड़ का खर्च आया है.
'गुजरात के सीएम ने 190 करोड़ का जहाज लिया'
बता दें कि महरौली विधानसभा से आम आदमी पार्टी की तरफ से नरेश यादव विधायक हैं. बताया जाता है कि नरेश यादव अधिकतर लोगों के बीच सक्रिय रहते हैं. इस कार्यक्रम में जनता का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमले किए. उन्होंने कहा कि जो काम पिछले 70 सालों में नहीं हो पाए थे वो काम हमने 5 साल में कर के दिखाया है.
साथ ही उन्होंने बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा पर भी बात की और कहा कि हमने महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की. उन्होंने गुजरात के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 190 करोड़ का जहाज लिया है और हमने जनता के लिए 140 करोड़ रुपए में महिलाओं के लिए बसों में सफर मुफ्त कर दिया.