दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल के जन्मदिन पर टोडापुर और दसघरा गांव को मिली सौगात, तालाब की रखी नींव - delhi pond construction

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया. इसी के साथ सरकार ने इस मौके पर राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर और दसघरा गांव में तालाब के निर्माण कार्य की नींव रखी. इसकी जानकारी दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष व राजेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघव चढ़ा ने दी.

cm kejriwal announces to build a pond in two villages of rajinder nagar constituency on his birthday
टोडापुर और दसघरा गांव में रखी गई तालाब की नींव

By

Published : Aug 17, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा राजेंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर और दसघरा गांव में तालाब के निर्माण कार्य की नींव रखी गई. सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है. अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर एक सुंदर तालाब बनाया जाएगा. इससे वर्षों से जलसंकट की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों की समस्या दूर होगी.

टोडापुर और दसघरा गांव में रखी गई तालाब की नींव

इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी और भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा. साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी. आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजल स्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी. इसी स्तर पर दिल्ली सरकार का दिल्ली जलबोर्ड 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है.

  • आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी। इसी स्तर पर @ArvindKejriwal सरकार का @DelhiJalBoard 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है।

ट्वीट कर दी ये जानकारी

दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष व राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राघव चढ़ा ने ट्वीट कर लिखा कि आने वाले समय में इसी तालाब के बनने से भूजलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या भी दूर की जाएगी. इसी स्तर पर अरविंद केजरीवाल सरकार का दिल्ली जल बोर्ड 250 जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का कार्य करने जा रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी सरकार द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र के टोडापुर एवं दसघरा गांव में तालाब के कार्य की नींव रखी गई. सालों से गांव में बना पुराना जोहड़ सूख चुका है. अब इस प्रोजेक्ट के बाद इस जोहड़ को पुनर्जीवित कर वक सुंदर तालाब बनाया जाएगा.

इस तालाब में बारिश के पानी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इलाके में जलभराव की समस्या भी हल होगी, एवं भूमि जलस्तर भी बढ़ेगा. साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए एक सुंदर पर्यावरण की सौगात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details