दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत विहार: निगम पार्षद मनीष अग्रवाल बोले- काम करने के लिए फंड नहीं है - delhi govt fund issue

वसंत विहार से निगम पार्षद मनीष अग्रवाल का कहना है कि साल 2017 से हमने बहुत अच्छा काम किया. क्योंकि तब हमारे पास फंड था, लेकिन फिलहाल निगम फंड की कमी से जूझ रहा है. अगर सीएम केजरीवाल फंड दें तो निगम बहुत सारे काम पुरे कर सकता है.

mcd issue with kejriwal govt. over funds
निगम पार्षद मनीष अग्रवाल

By

Published : Jun 6, 2020, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले 2 साल में एमसीडी चुनाव होने हैं और अभी से ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी निगम पार्षद लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर फंड ना देने का आरोप लगा रहे हैं.

पार्षद मनीष अग्रवाल ने की फंड की मांग

दिल्ली सरकार से फंड की मांग

वसंत विहार के निगम पार्षद मनीष अग्रवाल ने बातचीत में बताया कि उन्होंने 3 साल में बहुत ही बेहतरीन काम किया है. इलाके में और जो कुछ रह गया है. अगर सीएम केजरीवाल एमसीडी को फंड देंगे तो हम बाकी बचे काम भी पूरे कर देंगे.

मनीष अग्रवाल का कहना है कि केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार से फंड मांग रही है. आखिर केजरीवाल जी बताएं कि दिल्ली सरकार का पैसा कहां खर्च हुआ है.

फंड की कमी से जूझ रहा निगम


वसंत विहार के निगम पार्षद मनीष अग्रवाल का साफ कहना है कि साल 2017 में जब नगर निगम का चुनाव के बाद से हमने 2 साल तक अच्छा काम करवाया था. क्योंकि हमारे पास फंड की कमी नहीं थी.

अब फंड की कमी होने की वजह से हम लोग नगर निगम में काम नहीं करवा पा रहे हैं. और केजरीवाल से यही गुजारिश कर रहे हैं कि केजरीवाल जी जल्द से फंड जारी कर दीजिए. जिससे हम लोग आगे का काम करवा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details