नई दिल्ली:एसी मनीष मीणा ने कहा कि कोरोना काल में भी सफाई कर्मचारियों ने बेहतर काम किया. इसीलिए 40 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और कंबल देकर सम्मानित किया जा रहा है. सम्मान पाने के बाद सफाई कर्मचारियों में खुशी देखी गई.
MCD ऑफिस में सफाई कर्मी सम्मानित - साउथ दिल्ली एमसीडी सफाई कर्मचारियों में खुशी
साउथ दिल्ली के एमसीडी ऑफिस में 40 सफाई कर्मचारियों को साल 2020 में अच्छे काम करने पर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार और एडिशनल कमिश्नर मनीष मीणा मौजूद रहे.
प्रशस्ति पत्र और कंबल देकर सम्मानित किया
ये भी पढ़ें:-कर्मचारियों की हड़ताल के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार: जय प्रकाश
वहीं सम्मान पाने वाले सफाई कर्मचारी ने बताया कि उनके बेहतर काम को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. अब वे काफी उत्साहित हैं और अपने काम को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से करेंगे, जिससे अपने वार्ड को साफ रख सकें.