नई दिल्ली: राजधानी के छतरपुर में स्तिथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर फिर से शुरू हो गया है, जो दिल्लीवासियों के लिए राहत की बात है. लेकिन यहां की व्यवस्थाओं को बात करें तो सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है. जिसको लेकर प्रशासन उदासीन बना हुआ है.
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के पास सफाई व्यवस्था चौपट, जगह-जगह फैली है गंदगी
छतरपुर में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के ठीक बहार मैन गेट के पास जगह-जगह फैली गंदगी, यहां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट...
सफाई व्यवस्था चौपट
जगह-जगह फैली गंदगी
ईटीवी भारत की टीम इस सेंटर पर पहुंची तो देखा ठीक बहार मैन गेट का पास गंदगी फैली हुई है. यहां इस्तेमाल किए गए PPE किट, मास्क, हाथ के ग्लव्स और भी कूड़ा-कचरा जगह-जगह फैला हुआ है. जिससे यहां मरीजों के साथ अन्य लोगों को भी बीमारी का खतरा बना हुआ है. यहां गंदगी का माहौल बनने से सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है. प्रशासन की उदासीनता के चलते इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतान पड़ सकता है.