नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग थाना क्षेत्र इलाके के अर्जुन नगर में शुक्रवार को एक 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खबर के मुताबिक घटना स्थल के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच शुरु कर उस बात का पता लगा रही है कि आखिर किस कारण वश छात्र ने आत्महत्या करने जैसा संगीन वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि सफदरजंग थाना क्षेत्र के एन्क्लेव के अर्जुन नगर इलाके में 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. अभी तक की जांच में पता चला है कि छात्र अपनी परीक्षा के चलते काफी दबाव में था, छात्र के सुसाइड करने की एक वजह ये भी सकती है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं परिवार वालों का रो रो कर हाल बुरा हो गया हैं. मृतक छात्र की पहचान विष्णु के तौर पर हुई है, उसके पिता का नाम सुभाष बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कराला गांव में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, 2 आरोपियों को दबोचा