नई दिल्ली: कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने छेड़छाड़ और अश्लीलता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिवराज के रूप में की गई है. वह सिविल डिफेंस कर्मचारी है. उस पर शिकायतकर्ता से बदतमीजी व दुर्व्यवहार करने का आरोप है.
कोटला मुबारकपुरः महिला से छेड़छाड़ के मामले में सिविल डिफेंस कर्मचारी गिरफ्तार - सिविल डिफेंस कर्मचारी गिरफ्तार
साउथ दिल्ली की कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिवराज के रूप में की गई है. वह सिविल डिफेंस कर्मचारी है.
गिरफ्तार आरोपी
ये भी पढ़ेंःदिल्ली दंगा: पुलिस पर रिवाल्वर तानने वाले शाहरुख की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
पुलिस टीम पर किया पथराव
इतना ही नहीं, आरोपी शिवराज ने पुलिस टीम पर पथराव किया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिविल डिफेंस कर्मचारी है. वह शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा था.