दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत: DM के आदेशों का पालन, गली-गली चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता अभियान - delhi corona cases

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के देखते हुए प्रशासन सख्ती से काम कर रहा है. इसी कड़ी में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिल्ली के साकेत इलाके में डीएम के आदेशानुसार सिविल डिफेंसकर्मी गली-गली जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

civil defence workers aware people to wear mask through announcement at saket in delhi
डीएम के आदेशानुसार कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Sep 11, 2020, 7:12 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब 1 लाख 97 हजार का आंकड़ा पार चुके हैं. इसको लेकर प्रशासन लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए तमाम ठोस कदम उठा रहा है. वहीं कई गाइडलाइंस भी जारी की गई है, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में कोरोना से बचाने के लिए डीएम के आदेशानुसार दिल्ली सिविल डिफेंसकर्मी गली-गली जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

डीएम के आदेशानुसार कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

अनाउंसमेंट से जागरूकता

साकेत इलाके में सिविल डिफेंसकर्मी गली-गली जाकर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों को इसका उल्लंघन करने पर जुर्माने की बात भी बता रही है. ये कर्मी इस महामारी के दौर में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे है.

लोगों को सतर्क करना उद्देश्य

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि सिविल डिफेंसकर्मी लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना और बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक करते नजर आए. साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होने के बारे में भी बताया. जिससे लोग इस बीमारी के प्रति जागरूक और सतर्क रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details