दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU हिंसा: MHRD में नहीं बनी बात, राष्ट्रपति भवन की ओर छात्र किए कूच - छात्र मंडी हाउस से एमएचआरडी तक मार्च

मंडी हाउस से मानव विकास संसाधन मंत्रालय तक जेएनयू के छात्रों और शिक्षको का विरोध मार्च शुरू हो गया है. इस मार्च का नाम उन्होंने 'सिटीजंस मार्च' रखा है.

Citizens' march of JNU students and teachers against VC
JNU छात्रों और शिक्षकों का 'सिटीजंस मार्च

By

Published : Jan 9, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:जेएनयू छात्र संघ और जेएनयू शिक्षक संघ की अगुवाई में बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल मैनुअल को लेकर और रविवार को हुई हिंसा के विरोध में छात्रों का मार्च अब राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि MHRD में बात नहीं बनने पर अब छात्र राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे हैं.

JNU छात्रों और शिक्षकों का 'सिटीजंस मार्च

इससे पहले जेएनयू छात्र संघ और जेएनयू शिक्षक संघ की अगुवाई में बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल मैनुअल को लेकर और रविवार को हुई हिंसा के विरोध में छात्र मंडी हाउस से मानव विकास संसाधन मंत्रालय (एमएचआरडी) तक मार्च निकाल रहे हैं. जिसे उन्होंने 'सिटीजंस मार्च' का नाम दिया है. इस मार्च का अहम मुद्दा प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को जेएनयू के कुलपति के पद से हटाना और फीस का रोलबैक करना है.

मंडी हाउस से एमएचआरडी तक 'सिटीजंस मार्च'
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र दो महीने से अधिक समय से बढ़ी हुई फीस के रोलबैक की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जेएनयू प्रशासन द्वारा फीस में कुछ कटौती कर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिससे असंतुष्ट छात्रों ने ना ही सेमेस्टर परीक्षा दी और ना ही विंटर रजिस्ट्रेशन करवाया.

वहीं रविवार को साबरमती सहित कई हॉस्टल में हुई हिंसा पर कुलपति के चुप्पी साधने और कोई कार्यवाई ना किए जाने पर छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया. इन्हीं मुद्दों को लेकर जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयू छात्र संघ की अगुवाई में छात्र मंडी हाउस से एमएचआरडी तक 'सिटीजंस मार्च' निकाल रहे हैं. साथ ही वे इस मार्च में लोगों का समर्थन भी मांग रहे हैं.

Last Updated : Jan 9, 2020, 6:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details