नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 में एक यात्री बेहोश होकर गिर गए थे. यात्री का नाम श्री अशोक महाजन है. जिसके बाद वहां तैनात CISF के कॉन्स्टेबल मधुसूदन और कॉन्स्टेबल मनोज कुमार तुरंत यात्री के पास पहुंचे और बिना समय गंवाए उन्होंने यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) शुरू कर दिया जिससे वे होश में आ गए.
IGI एयरपोर्ट: CISF ने बेहोश यात्री को तुरंत दिया CPR, 'शुक्रिया' - CISF
CISF के जवानों की बहादुरी की वजह से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री को तुरंत सीपीआर मिला. जिसका धन्यवाद यात्री ने चिट्टी लिख कर किया और CISF जवानों की काफी प्रशंसा की.
'हम आपके आभारी हैं'
श्री अशोक महाजन 07 अन्य सह-यात्रियों के साथ विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान संख्या यूके -627 (STD- 1255 बजे) द्वारा उदयपुर के लिए यात्रा कर रहे थे. श्री अशोक महाजन के सह-यात्री में से एक, पूर्व भारतीय राजदूत श्री अचल मल्होत्रा ने सीआईएसएफ कर्मियों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और लिखा 'सीआईएसएफ टीम आपातकालीन चिकित्सा सहायता यानी सीपीआर प्रदान करने में बेहद मददगार रही' हम आपके आभारी हैं, कांस्टेबल मधुसूदन और कांस्टेबल मनोज कुमार.
श्री राजेश रंजन, महानिदेशक, CISF ने दोनों बल सदस्यों द्वारा बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. दोनों CISF कर्मियों को उचित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा.