दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI पर CISF ने पकड़ी साढ़े 14 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी - Cisf caught currency

आईजीआई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मी ने यात्री के बैग से 75 हजार सऊदी रियाल बरामद हुए. जो उसने अपने बैग के निचले हिस्से में छुपा रखे थे.

foreign currency at airport
विदेशी करेंसी बरामद

By

Published : Mar 11, 2020, 9:57 AM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक यात्री को 14 लाख 79 हजार की विदेशी करेंसी के साथ पकड़ लिया है. जिसे पूछताछ के बाद कस्टम डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया गया. सीआईएसएफ के मुताबिक पकड़े गए यात्री की पहचान 'रिजवान' के रूप में हुई है. जो दुबई जा रहा था.

सीआईएसएफ ने पकड़ी विदेशी करेंसी

यात्री के बैग में दिखी संदिग्ध वस्तु

सीआईएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मी ने एक्स-रे मशीन की स्क्रीन पर एक यात्री के बैग में कुछ संदिग्ध हालत में विदेशी करेंसी देखी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत बैग की मैनुअल चेकिंग की. मैनुअल चेकिंग के दौरान यात्री के बैग से 75 हजार सऊदी रियाल बरामद हुए. जो उसने अपने बैग के निचले हिस्से में छुपा रखे थे.

कस्टम ने करेंसी जब्त की


सीआईएसफ ने मामले की जानकारी कस्टम डिपार्टमेंट को दी. जिसके बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर बरामद हुई करेंसी को जब्त कर लिया है और पकड़े गए यात्री को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details