नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में तैनात CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम ने फर्जीवाड़ा के एक बड़े मामले को पकड़ा है. खुफिया टीम ने जाली बल्गेरियाई पासपोर्ट पर दिल्ली से पेरिस जा रहे दो हवाई यात्रियों को दबोचा है. जब उनकी जांच की गई तो दोनों ईरानी नागरिक निकले. इसके बाद कानूनी कार्रवाई के लिए और आगे की छानबीन के लिए दोनों हवाई यात्रियों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सीआईएसएफ के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अखिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 बजे इंटरनेशनल टर्मिनल 3 पर तैनात अलर्ट और इंटेलिजेंस की टीम ने दो विदेशी यात्रियों को चेक-इन एरिया की लाइन के पास संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए पाया. जब उनके पास जाकर जांच की गई तो उनकी पहचान डेविड वेरोव और एसेन फिलिपोव ह्रिस्तोव के रूप में हुई. दोनों के पास से बल्गेरियाई पासपोर्ट बरामद किए गए. दोनों विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट संख्या यूके-021 से पेरिस जाने वाले थे. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से टेक ऑफ होने वाली थी.
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए संदिग्ध. यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो ने अपनी टिकटिंग सेवा को 'One Delhi' मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा
उन्होंने बताया कि संदेह होने पर दोनों यात्रियों को उनके सामान के साथ एक्स-बीआईएस स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. जहां जांच में उनके सामान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस दौरान जांच टीम ने दोनों के मोबाइल फोन की गहन जांच शुरू की, जिसमें उन्हें उनके ईरानी पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी मिली. इन पासपोर्टों में उनकी पहचान ईरानी नागरिकों के रूप में हुई. जिनके नाम किराश नियाज़मंद और फरीद सादेघी पौर के रूप में दर्ज थे.
दो ईरानी नागरिकों को CISF ने पकड़ा. शुक्ल ने बताया कि पूछताछ करने पर यह पता चला कि दोनों हवाई यात्रियों के पास डेविड वेरोव और एसेन फिलिपोव हिस्टोव नाम के नकली बल्गेरियाई पासपोर्ट थे. इन पासपोर्टों में प्रविष्टियों से संकेत मिलता है कि वे हाल ही में 31 दिसंबर 2023 को इस्तांबुल से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से उन्हें पेरिस की यात्रा करनी थी. मामले की सूचना तुरंत बल्गेरियाई दूतावास के अधिकारियों को दे दी गई. जिन्होंने बाद में पासपोर्ट की धोखाधड़ी की पुष्टि की. यात्रियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया, जहां पुलिस उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः IGI एयरपोर्ट पर शाम का मौसम हुआ खराब, 35 से ज्यादा उड़ानें 2 से 9 घंटे तक लेट