नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना संगम विहार और अंबेडकरनगर में हत्या के दो अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित उर्फ गोलू के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने दो अलग-अलग हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किया था. आरोपी जमानत के बाद से ही अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हो रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित उर्फ गोलू को दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना अंबेडकरनगर में एक युवक की हत्या के मामले में फरार था. आरोपी के ऊपर एक संगम विहार में भी हत्या का मामला दर्ज था. आरोपी को कोरोना काल के दौरान जमानत दे दी गई थी, जिसके बाद से आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. इसके बाद कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. अब क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ज्वेलरी शॉप में चोरी
दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में स्थित एक ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने चुरा कर ले गए. जांच में पता चला है कि चोर सफेद रंग की कार में सवार हो कर आए थे, जोकि अशोक विहार से चुराई हुई थी.