नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के अंधेरिया मोड़ के पास करीब 15 साल पुराने धार्मिक स्थल को जमींदोज कर दिया गया. दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आदेश के बाद धार्मिक स्थल को डीमोलिश किया गया. इसके विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने दिल्ली सरकार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.
दिल्ली प्रशासन का धार्मिक स्थल पर चला बुलडोजर, लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
दक्षिणी दिल्ली के अंधेरिया मोड़ के पास करीब 15 साल पुराने धार्मिक स्थल को जमींदोज कर दिया गया. दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के आदेश पर धार्मिक स्थल ध्वस्त किया गया. इसके विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने दिल्ली सरकार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.
धार्मिक स्थल को ध्वस्त करते समय दिल्ली पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात थे और देखते ही देखते रेवेन्यू डिपार्टमेंट के बुलडोजर ने पूरे स्थल को जमींदोज कर दिया. जब इस समुदाय के लोगों को इसकी सूचना मिली तो भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित होने लगे. उन लोगों का कहना है कि इस जमीन को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा यह डेफिनेशन बिल्कुल जायज नहीं है. वहीं रेवेन्यू डिपार्टमेंट पर आरोप है कि उन्होंने इसको ध्वस्त करने को लेकर पहले से कोई नोटिस नहीं दिया था.
शाम होते ही भारी संख्या में डीमोलिश स्थल के बाहर एकत्रित हो गए और उन्होंने दिल्ली सरकार के विरोध में मार्च निकाला. साथ ही महरौली-गुरुग्राम रोड को जाम भी कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने इंसाफ के लिए नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के बाद लोग यहां से शांति से वापस लौट गए. दरअसल उनका कहना है कि जिस वोट बैंक के लिए केजरीवाल गोवा दौरे पर जाने वाले हैं. इस घटना के बाद उन्हें वहां के लोगों को इस घटना का जवाब देना होगा.