नई दिल्ली: साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में बड़े ही धूमधाम के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. यहां करीब 30 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री भी बनाया गया है, जिसे देखने के लिए लोग बड़े ही उत्साह के साथ यहां आ रहे हैं.
बता दें कि बीते 4 सालों से सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
'15 साल से बन रहे हैं सेंटा'
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सांता क्लॉज़ ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से सांता क्लॉज़ बन रहे हैं. हालांकि सेलेक्ट सिटी वॉक में वे 4 सालों से सांता बन रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी बच्चे आते हैं वह बहुत खुशी से फोटो खिंचवाते हैं और हम उन्हें चॉकलेट गिफ्ट करते हैं