नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसको लेकर राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से लेकर अभी तक स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं. सरकार ने 5 अक्टूबर तक इन्हें बंद रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है.
ईटीवी भारत ने छोटी क्लास के बच्चों से बात की और जाना कि पढ़ाई करते वक्त उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.