नई दिल्ली : इन दिनों दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं. आवेदन कर चुके अभिभावकों को जहां पहली लिस्ट का इंतजार है, वहीं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के छात्र पायलट बन कर(pilots in delhi) अपनी टीचर संग प्लेन उड़ा रहे (flew plane with their teacher) हैं. हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, ट्विटर पर शिक्षा विभाग ने एक वीडियो रिट्वीट किया है. इस एक मिनट के वीडियो में आप देख सकते हैं कि नर्सरी के बच्चे हाथों में कागज का हवाई जहाज बनाकर एक साथ खड़े हैं और कागज के प्लेन को हवा में उड़ा देते हैं.
आरके पुरम की टीचर ने डाला वीडियो : इस दौरान कई छात्रों के प्लेन हवा में नहीं उड़ते तो वे निराश हो जाते हैं. देखते ही देखते उनके पास उनकी शिक्षिका भी पायलट बन कागज का प्लेन उड़ने के लिए पहुंच जाती है. अपने बीच शिक्षिका को पाकर छात्र खुश हो जाते हैं और फिर खुशी-खुशी ये नन्हें बच्चे पायलट बन अपने कागज के प्लेन को उड़ाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आरके पुरम स्थित सर्वोदय विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका हीना ने ट्वीट किया. उन्होंने वीडियो के बारे में लिखा हमारे नर्सरी क्लास के हवाई जहाज में आपका स्वागत है. यहां हमारे बहुत सारे पायलट उड़ान भरने को तैयार हैं.
शिक्षा विभाग ने वीडियो को सराहा : इस वीडियो को शिक्षा विभाग ने भी सराहा है. इस वीडियो को अब तक करीब 10 हजार लोग देख चुके हैं और हजारों में लाइक्स और कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इस भागम भाग वाली दुनिया में इन बच्चों को देखकर अपना बचपन याद आ गया. दूसरे यूजर ने लिखा कि सरकारी स्कूलों में इस तरह की एक्टिविटी शुरू होने से मन बहुत खुश है.