दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर, मुसीबत में लोग

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर गांव में सड़क और नालियों का हाल बेहाल है. सड़क पर पानी भरने और गड्ढों के साथ-साथ नालियों में भरे कचरे की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. सड़क की हालत खराब होनें से कॉलोनियों की हालत भी खराब हो गई है.

chhatarpur village main road condition shabby
छतरपुर मुख्य सड़क

By

Published : Aug 15, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत खराब है. ये सड़क छतरपुर से भाटी माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क है. इस रोड पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. सड़क की इस खराब हालत से पूरी कॉलोनी की हालत भी जर्जर बनी हुई है.

छतरपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत जर्जर

स्थानीय लोगों का कहना कि रोड की हालत काफी खराब होने के कारण जनता काफी परेशान हैं. पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती है. वहीं कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है.

'शिकायत के बाद भी समाधान नहीं'

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी निकासी न होने के साथ नालियों में भरे कूड़े-कचरे के कारण सड़क पर गंदगी भरी रहती है. जिसके चलते बदबू और कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक और पार्षद से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन समाधान नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details