नई दिल्ली:आज रामनगरी अयोध्या सालों के इंतजार के बाद उस पल का साक्षी बनेगी, जिसका इंतजार रामभक्तों को सदियों से है. पूरा देश आज मंदिर के भूमि पूजन को लेकर हर्षोल्लास में है. इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के मंदिरों को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है.
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए छतरपुर मंदिर में हो रही तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं तैयारियां
ऐसा ही दिल्ली के श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ यानी छतरपुर मंदिर में दिखाई दे रहा है. छतरपुर मंदिर में इसकी तैयारी बड़े ही जोरों-शोरों से हो रही है. कल सुबह से ही यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आज जब प्रभु श्री राम के मंदिर की शिला रखी जाएगी, उस वक्त सभी देवी देवता वहां आमंत्रित होंगे, जिनके सम्मान में यह हवन किया जा रहा है.
अगस्त के महीने में दिवाली
साथ ही आज पूरा देश जिस तरह से रामलला के मंदिर के शिलान्यास को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसा लगता है कि इस साल अगस्त के महीने में ही दिवाली देखने को मिलेगी. दिवाली का असली मतलब भी रामलला के अयोध्या आने पर मनाया जाता है, वहीं आज जब रामलला के मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. लिहाजा यह भी वक्त दीपावली की तरह है.
साथ ही हवन और मंत्र यहां पहले से ही शुरू है. सभी लोग आज का पावन समय का इंतजार कर रहे हैं. जब इतिहास अपनी नई कहानी लिखेगा, अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का रिश्ता मां कात्यायनी मंदिर छतरपुर से साफ जुड़ा हुआ है क्योंकि जब शिलान्यास किया जाएगा उस दौरान इस मंदिर की मिट्टी और पानी भी वहां गई है ताकि अयोध्या में बनने वाले मंदिर के निर्माण में छतरपुर मंदिर का भी सहयोग सदा के लिए जुड़ा रहे.
सुंदरकांड के पाठ का आयोजन
श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ यानी छतरपुर मंदिर के सीईओ डॉ. किशोर चावला ने बताया कि कोविड-19 के चलते जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. वह छतरपुर मंदिर में फूलों से सुसज्जित राम दरबार के दर्शन कर सकते हैं. मंगलवार को मंदिर में महायज्ञ हवन प्रारंभ कर सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की गई कि निर्विघ्न राम जन्मभूमि का कार्य संपूर्ण हो. वहीं आज यानी की 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाया जाएग. इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ व अखंड रामायण पाठ सहित रामधन का आयोजन किया जा रहा है.