नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब गांव में बीते वीरवार को दक्षिणी दिल्ली की मेयर अनामिका सिंह के दौरे के बाद से ही यहां छठ घाट की सफाई काम जोरों से चल रहा है. बता दें काफी लंबे समय से इस छठ घाट में गंदगी का माहौल बना हुआ था. यहं बारिश के पानी होनें से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर अब सफाई कर्मचारी लगातार यहां सफाई करते नजर आ रहे हैं.
सैदुलाजाब गांव: जोरों से चल रहा छठ घाट की सफाई का काम, मेयर ने भी किया था दौरा - छठ घाट की सफाई
दक्षिणी दिल्ली के सैदुलाजाब गांव में मेयर अनामिका सिंह के दौरे के बाद से ही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा छठ घाट की सफाई के काम जोरों से चल रहा है. पहले यहां गंदगी के माहौल बना हुआ था जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है.
सैदुलाजाब गांव
मेयर ने दिए थे सख्त निर्देश
बता दें मेयर अनामिका सिंह, साउथ ज़ोन चैयरमेन नंदनी शर्मा और वाइस चैयरमेन माया सिंह बिष्ट के दौरे के दौरान उन्होंने भी इस छठ घाट की सफाई की थी और साथ ही उन्होनें सफाई कर्मचारियों व पार्षद को यहां की सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही इस जगह पर सफाई का काम जोरों से चल रहा है.