दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चंद्र विहार बी ब्लॉक के लोग नालियों की सफाई नहीं होने से परेशान - दिल्ली में मॉनसून

दिल्ली के चंद्र विहार इलाके की पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. नालियों में कूड़ा जमा हो गया है. नालियों के किनारे-किनारे बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं. इसकी वजह से नालियां जाम हो गई है और उसमें नाली का पानी चल रहा है. जिससे बदबू भी आती है. साथ ही मच्छरों को पनपने का मौका भी मिल रहा है.

block drains
चंद्र विहार बी ब्लॉक

By

Published : Jul 26, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मानसून चल रहा है लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की कॉलोनियों में अभी तक नालियों की सफाई नहीं हुई है. इस कारण दिल्ली के चंद्र विहार की जनता काफी परेशान है. चंद्र विहार की सभी नालियां कूड़े की वजह से जाम है.

नालियों की सफाई नहीं होने से परेशान निवासी

दिल्ली के चंद्र विहार इलाके की पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. नालियों में कूड़ा जमा हो गया है. नालियों के किनारे-किनारे बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं. इसकी वजह से नालियां जाम हो गई है और उसमें नाली का पानी चल रहा है. जिससे बदबू भी आती है. साथ ही मच्छरों को पनपने का मौका भी मिल रहा है. इससे चंद्र विहार के लोग चंद्र विहार के लोग खासा परेशान और चिंतित हैं.

बरसात के मौसम में स्थिति बेहद खराब

वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश का मौसम भी आ चुका है. ऐसे में बारिश के आने के बाद पूरे इलाके में गंदगी फैल जाएगी. जलभराव की स्थिति हो जाएगी. यहां पर पानी के निकलने का कोई रास्ता नहीं है.

जिससे सारा पानी घरों में घुस जाता है और बीमारियां फैलती हैं. वहीं लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार स्थानीय निगम पार्षद से और विधायक से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details