नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मानसून चल रहा है लेकिन इसके बाद भी दिल्ली की कॉलोनियों में अभी तक नालियों की सफाई नहीं हुई है. इस कारण दिल्ली के चंद्र विहार की जनता काफी परेशान है. चंद्र विहार की सभी नालियां कूड़े की वजह से जाम है.
दिल्ली के चंद्र विहार इलाके की पिछले कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है. नालियों में कूड़ा जमा हो गया है. नालियों के किनारे-किनारे बड़ी-बड़ी घास उग आई हैं. इसकी वजह से नालियां जाम हो गई है और उसमें नाली का पानी चल रहा है. जिससे बदबू भी आती है. साथ ही मच्छरों को पनपने का मौका भी मिल रहा है. इससे चंद्र विहार के लोग चंद्र विहार के लोग खासा परेशान और चिंतित हैं.