नई दिल्ली:बिहार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 2 बच्चियों को चाणक्यपुरी पुलिस ने उनके परिवार को सौंप दिया है. दोनों बच्चियां चाणक्यपुरी इलाके में अकेले घूमते हुए पुलिस को मिली थीं. बिहार के सोनपुर में उनके अपहरण का मामला परिजनों ने दर्ज करवा रखा था.
बिहार से अगवा बच्चियों को पुलिस ने परिवार से मिलवाया ऐसे पुलिस को मिली बच्चियां
डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक चाणक्यपुरी थाने में तैनात सिपाही रोहताश बीते 10 मार्च को अपनी बीट में गश्त कर रहा था. वह संजय कैंप झुग्गी इलाके में जब पहुंचा तो वहां दो लड़कियों को अकेले देखा. दोनों बच्चियों को अकेला पाकर वह उनके पास गया और उनसे बातचीत की. दोनों बच्चियां बेहद घबराई हुई थीं. वह उन्हें अपने साथ थाने लेकर आ गया ताकि बच्चियों को सुरक्षित रखा जा सके.
बिहार पुलिस की मदद से परिजनों को सौंपा
बच्चियों के बारे में जब छानबीन की गई तो पता चला कि उनका अपहरण का मामला बिहार के सोनपुर में दर्ज है. दोनों लड़कियां वहां से लापता हैं. पुलिस टीम ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका मेडिकल कराया और इसके बाद करोल बाग स्थित एक शेल्टर होम में उन्हें रखवा दिया. यहां से सोनपुर के एसएसपी को इन दोनों बच्चियों के बारे में जानकारी दी गई. 12 मार्च को बच्चियों के परिजन सोनपुर पुलिस के साथ चाणक्यपुरी थाने में पहुंचे. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चियां परिजनों को सौंप दी गई है.