दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से झपटी तीन तोले की चेन - साउथ दिल्ली मे चेन स्नैचिंग की घटनाएं

साउथ दिल्ली में बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. महिला यूपी के मैनपुरी से दिल्ली आई थी. वह रोड पर जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.

Chain snatching from an elderly woman in Palam village
पालम गांव में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग

By

Published : Dec 9, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली:साउथ जिले के पालम गांव थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का नाम संतोष है और वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली है.

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से द्वारका स्थित अपने बेटे के घर शादी के सिलसिले में आई थी. वह पालम गांव स्थित मंदिर में हल्दी रसम पूरी करने के बाद वापस लौट रही थी और उम्र अधिक होने के कारण वह धीरे-धीरे चल रही थी जिसकी वजह से उनके साथ की बाकी महिलाएं आगे निकल गई. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके गले से 3 तोले की सोने की चेन छीन कर फरार हो गए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश
पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू की है जिससे चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details