नई दिल्ली :ग्रेटर कैलाश के कैलाश कॉलोनी इलाके में एक अस्पताल में इलाज कराने आई महिला के सोने की चेन चोरी होने का मामला सामाने आया है. अफगानिस्तान की रहने वाली महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिली तो पता चला कि उसकी सोने की चेन गायब है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख से अधिक बताई जा रही है. महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि गुरुवार को भोगल जंगपुरा में रहने वाले अहमद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए कैलाश कॉलानी स्थित क्लाउड-9 अस्पताल में 11 दिसंबर को शाम करीब 6:00 बजे भर्ती कराया था. वे लोग अफगानिस्तान के रहने वाले है.
जब उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उन्होंने देखा कि उनके सोने की चेन गायब है. काफी खोजने के बाद भी जब चेन नहीं मिला तो महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज गई. पुलिस का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में साइबर जालसाजों ने झांसा देकर की लाखों की ठगी, सभी मामलों में केस दर्ज
मीडिया से बात करते हुए महिला के पति अहमद ने बताया कि मेरी वाइफ को डिलीवरी के लिए 11 तारीख को इस अस्पताल में भर्ती करवाया था. सर्जरी के बाद जब उन्होंने देखा कि उनके गले से सोने की चेन गायब है जिसके बाद उन्होंने अपने पति अहमद को इस बारे में बताया. अहमद ने अस्पताल प्रशासन से इस विषय में बात की. लेकिन लाखों के सोने की चेन कहां कैसे गायब हो गई इस विषय पर अस्पताल प्रशासन कोई ठोस जवाब या फिर ठोस कार्रवाई नहीं कर सका.
जिसके बाद महिला के पति अहमद ने ग्रेटर कैलाश पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. अहमद ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि इस मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
दिल्ली के भलस्वा में चोरों ने घर से की लाखों की चोरी
वहीं राजधानी दिल्ली के भलस्वा थाना इलाके के मुकुंदपुर में एक घर में चोरी हो गई. देर रात तीन से चार की संख्या में आए चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए चोरों की तस्वीर कैद हुई. रात करीब 3:30 बजे घर के मालिक प्रेम कुमार मंडी गए थे और उस वक्त घर के अंदर उनका परिवार सो रहा था. चोरों ने इस दौरान कमरों को बाहर से बंद कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया. भलास्वा डेरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है .
ये भी पढ़ें :नोएडा में एक कंपनी के सीईओ से मांगी गई 14 लाख की रंगदारी, मामला दर्ज