नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली की AATS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही AATS की टीम ने इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर और रिसीवर की पहचान महेश के रूप में की गई है. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.
टीम ने मुखबिर को किया सक्रिय
दरअसल, क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ओपी लेखवाल ने एसआई संदीप गोधरा AATS के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई विनोद कुमार हेड कांस्टेबल अजय अमरपाल और कॉन्स्टेबल अतुल प्रवीण राजेश और फतेह सिंह को शामिल किया गया.
टीम ने लगातार प्रयास करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पता चला कि द्वारका का एक गिरोह ऑटो चोरी कर रहा है टीम ने गिरोह का पता लगाने के लिए मुखबिर को सक्रिय किया. इसी दौरान एएसआई विनोद को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति ऑटो चोरी कर रहा है और उन्हें रिसीवर को बेच रहा है.