दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेंट्रल दिल्ली: AATS टीम के हत्थे चढ़े वाहन चोरी करना वाला आरोपी और रिसीवर - सेंट्रल दिल्ली AATS टीम के हत्थे चढ़े वाहन चोरी

वाहन चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य और एक रिसीवर को सेंट्रल दिल्ली की AATS की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की है.

aats team arrested vehicle thief and receiver
AATS टीम के हत्थे चढ़े वाहन चोरी करना वाला आरोपी

By

Published : Feb 18, 2021, 8:41 PM IST

नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली की AATS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही AATS की टीम ने इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुंदर और रिसीवर की पहचान महेश के रूप में की गई है. दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है.

AATS टीम के हत्थे चढ़े वाहन चोरी करना वाला आरोपी

टीम ने मुखबिर को किया सक्रिय

दरअसल, क्षेत्र में मोटर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ओपी लेखवाल ने एसआई संदीप गोधरा AATS के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एएसआई विनोद कुमार हेड कांस्टेबल अजय अमरपाल और कॉन्स्टेबल अतुल प्रवीण राजेश और फतेह सिंह को शामिल किया गया.

टीम ने लगातार प्रयास करना शुरू कर दिया. इसी दौरान पता चला कि द्वारका का एक गिरोह ऑटो चोरी कर रहा है टीम ने गिरोह का पता लगाने के लिए मुखबिर को सक्रिय किया. इसी दौरान एएसआई विनोद को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति ऑटो चोरी कर रहा है और उन्हें रिसीवर को बेच रहा है.

ये भी पढ़ें:-बुध विहार: फोन छीन कर भाग रहे स्नैचर को पुलिस ने दबोचा

मामले की जांच जारी

उस सूचना को विकसित किया गया और 17-18 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट लाल बत्ती पर एक जाल बिछाया गया वही पहाड़गंज की तरफ से एक व्यक्ति को बेड पर आते देखा गया उसे देखते ही टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन टीम को देखकर बाइक सवार ने भागने की कोशिश की इसी दौरान टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

उसकी पहचान सुंदर के रूप में की गई है. उसी की निशानदेही पर एक रिसीवर महेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से चोरी के 6 वाहन बरामद किए गए. लगातार मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details