दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरोजनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस का सेलेब्रेशन ऑफ वीक कार्यक्रम - दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस द्वारा 16 से 22 फरवरी तक सेलिब्रेशन वीक ऑफ द दिल्ली पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक सरोजनी नगर मार्केट में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया.

Celebration of Week program
सेलेब्रेशन ऑफ वीक कार्यक्रम

By

Published : Feb 22, 2021, 2:12 AM IST

नई दिल्ली: सरोजिनी नगर मार्केट में सेलिब्रेशन वीक ऑफ द दिल्ली पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मार्केट के दुकानदारों से उनकी समस्याओं को जाना गया और कुछ से निजात भी दिलाई गई.

दिल्ली पुलिस का कार्यक्रम

सुरक्षा के काम में लगी है दिल्ली पुलिस
सरोजिनी नगर दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. यहां हुए दिल्ली पुलिस के कार्यक्रम में मार्केट एसोसिएशन के सदस्य और दुकानदार पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याएं बताई. इस दौरान यहां दिल्ली पुलिस की एक जनसंपर्क गाड़ी आई, जो घूमकर लोगों को जागरूक करेगी. सरोजिनी नगर मिनी मार्केट के प्रेजिडेंट अशोक रंधावा और कई अन्य प्रधानों ने संबोधन में दिल्ली पुलिस के कार्यशैली, खासतौर पर कोरोना काल में किए गए कार्य की जमकर तारीफ की. एसीपी पीएस यादव और एसएचओ ओम प्रकाश ने लोगों को आश्वास्त किया कि सहयोग कीजिए. हम आपके लिए ऐसे ही 24 घंटे सेवा देते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंः'प्लास्टिक लाओ खाना खाओ', दिल्लीवासियों को मिलेगा प्लास्टिक के बदले भरपेट खाना

छोटे बच्चों का मनाया गया जन्मदिन
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को जल्द खत्म करने की बात कही. वहीं, दुकानदारों को पुलिस ने बताया कि कैसे पुलिस की आंख और कान बना जा सकता है. पुलिस और दुकानदार की मदद से किसी भी आतंकवादी गतिविधि या हादसे से निपटा जा सकता है. मौजूद लोगों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वो सभी पुलिस का भरपूर सहयोग करेंगे. इस दौरान छोटे बच्चों का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details