नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एक पत्र लिखा है. जिसमें सीबीएसई ने पुनर्मूल्यांकन को ध्यान में रखकर एडमिशन का शेड्यूल बनाने के लिए कहा है.
CBSE ने डीयू के रजिस्ट्रार को लिखा पत्र, कहा- शेड्यूल के अनुसार दाखिले की तारीख तय करें - CBSE
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 24 मई से पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने एडमिशन की तारीख निर्धारित करने के लिए कहा है.
![CBSE ने डीयू के रजिस्ट्रार को लिखा पत्र, कहा- शेड्यूल के अनुसार दाखिले की तारीख तय करें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3343993-442-3343993-1558445318434.jpg)
पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 24 मई से पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने एडमिशन की तारीख निर्धारित करने के लिए कहा है. जिससे की पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने वाले छात्र भी डीयू की दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकें.
12वीं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में किया घोषित
वहीं, सीबीएसई की पीआरओ रामा शर्मा ने बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सीबीएसई ने इस बार 12वीं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय यानी 28 दिन में दो मई को घोषित कर दिया था.
उन्होंने कहा कि सीबीएसई को कोर्ट ने स्नातक के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले रिजल्ट घोषित करने के लिए आदेश दिया था. साथ ही कहा कि सीबीएसई ने इस बार परीक्षा का आयोजन, रिजल्ट जारी करना, वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया गत वर्षों के मुकाबले काफी पहले शुरू कर दी है.