दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBI summons to CM Kejriwal: CBI के सामने रविवार को पेश होंगे केजरीवाल, पुलिस ने CGO कॉम्प्लेक्स इलाके में लगाई धारा 144 - पुलिस ने CGO कॉम्प्लेक्स इलाके में लगाई धारा 144

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी के कई विधायक सीबीआई मुख्यालय पहुंच सकते हैं. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर CGO कंपलेक्स इलाके में लगाई धारा 144 लगा दी है.

Etv BharatF
Etv BharatF

By

Published : Apr 15, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 8:29 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछ्ताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाना है. सीबीआई ने उन्हें शराब घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद रविवार को केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय में पेश होंगे. वहीं, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से तमाम तरह की एडवाइजरी जारी की गई है. सीबीआई मुख्यालय सीजीओ कंपलेक्स के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू की गई है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, बताया जा रहा है कि कल सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के समर्थक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई विधायक सीबीआई मुख्यालय पहुंच सकते हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीजीओ कंपलेक्स के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू की है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. सच बोलने वाले लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं. लोगों के दिलों से किसी को मिटाया नहीं जा सकता. हम चट्टान की तरह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं और इस क्रांति में उनका साथ देंगे".

इसे भी पढ़ें:CBI summons to CM Kejriwal : क्या पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, जानिए

बता दें, आम आदमी पार्टी की तरफ से कल देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार और सीबीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा सकता है. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से पहले ही सीबीआई मुख्यालय के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से बताया जा रहा है कि कल अपने अपने क्षेत्र में विधायक भी केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करेंगे और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे.

इसे भी पढ़ें:CBI summons to CM Kejriwal: वीरेंद्र सचदेवा का गंभीर आरोप- अतीक अहमद की भाषा बोल रहे केजरीवाल

Last Updated : Apr 16, 2023, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details