नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को शराब घोटाला मामले में पूछ्ताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय जाना है. सीबीआई ने उन्हें शराब घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, जिसके बाद रविवार को केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय में पेश होंगे. वहीं, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से तमाम तरह की एडवाइजरी जारी की गई है. सीबीआई मुख्यालय सीजीओ कंपलेक्स के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू की गई है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बताया जा रहा है कि कल सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआई मुख्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचेंगे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के समर्थक, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई विधायक सीबीआई मुख्यालय पहुंच सकते हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीजीओ कंपलेक्स के आसपास इलाकों में धारा 144 लागू की है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. सच बोलने वाले लोगों के दिलों में जगह बनाते हैं. लोगों के दिलों से किसी को मिटाया नहीं जा सकता. हम चट्टान की तरह अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं और इस क्रांति में उनका साथ देंगे".