दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Misbehavior with Woman: IGI एयरपोर्ट के एक बड़े होटल पर महिला के साथ बदसलूकी करने के आरोप में केस दर्ज - दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट

दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट एरिया में मौजूद एक होटल पर महिला के साथ बदतमीजी करने के आरोप में कई धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं. घटना पिछले साल दिसंबर की है और इस संबंध में एफआईआर 11 अप्रैल को दर्ज की गई. इस संबंध में महिला ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा चुकी है.

ो

By

Published : Apr 27, 2023, 9:14 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एरिया में स्थित एक बड़े होटल के खिलाफ पुलिस ने एक महिला से बदतमीजी करने, धमकी देने और रास्ता रोकने का मामला दर्ज किया गया है. बीती रात इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी एयरपोर्ट देवेश महेला ने बताया कि मामला पिछले साल दिसंबर का है. एफआईआर 11 अप्रैल को जांच के बाद दर्ज की गई है. उसके बाद आगे की छानबीन की जा रही है. महिला का बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया गया है. आगे की और जांच पुलिस टीम कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह होटल जे डब्ल्यू मैरियट के नाम से एयरपोर्ट थाना एरिया के एरोसिटी में स्थित है. इसमें दिसंबर महीने में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश से काफी संख्या में गेस्ट आए थे. कार्यक्रम के लिए 94 कमरे और हॉल बुक किए गए थे. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था के द्वारा 55 लाख रुपए का एडवांस पेमेंट किया गया था. यह कार्यक्रम 26 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2022 को समाप्त हुआ था.

होटल ने आरोप को गलत बतायाः कार्यक्रम के दौरान होटल के इंतजाम और खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी. आरोप है कि उसके बाद शिकायतकर्ता महिला के साथ बदतमीजी की गई, होटल छोड़ने से रोका गया और होटल का बचा हुआ बिल भरने के लिए उसे प्रताड़ित किया गया. हालांकि होटल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी में कहा गया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही नहीं है. उनके होटल के संबंधित स्टाफ पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं.

इस मामले में डीसीपी ने बताया कि सेक्शन 354 A/ 341/509/ 34 आईपीसी के तहत आईजीआई एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज की गई और 164 सीआरपीसी के तहत स्टेटमेंट रिकॉर्ड कोर्ट के सामने किया गया है. मामले में और आगे की छानबीन अभी की जा रही है.

एनुअल मीट प्रोग्राम का हुआ था आयोजनः डीसीपी के अनुसार इस होटल में वूमेंस इकोनॉमिक्स फोरम के द्वारा एनुअल मीट प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसके लिए कमरे और हॉल बुक किए गए थे. जब 31 दिसंबर को प्रोग्राम खत्म हुआ तो बिल चेक किया गया और उस बिल को लेकर शिकायत थी कि खाना अच्छी क्वालिटी का नहीं दिया गया, जो सर्विस प्रोवाइड किया गया था, वह भी ठीक नहीं था. इसलिए जो बिल बनाकर दिया गया, उसमें रिकॉन्सिलेशन के लिए कहा गया, क्योंकि 80 परसेंट बिल एडवांस में कंपनी द्वारा पेमेंट किया जा चुका था.

ये भी पढ़ेंः Veterinary College in Delhi: केजरीवाल सरकार ने किया पशु कल्याण बोर्ड का गठन, सतबरी में बनेगा पहला पशु चिकित्सा कॉलेज

आरोप है कि जब महिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के साथ होटल खाली करके निकलने लगी, तो होटल के दो-तीन कर्मचारी उन्हें फॉलो करने लगे और उनके गाड़ी के आगे खड़े हो गए. फिर वह वापस होटल के रिसेप्शन पर पहुंची और विरोध करना शुरू कर दिया. होटल कर्मचारियों ने बिना पेमेंट लिए होटल के बाहर निकलने से मना किया. फिर मामला पुलिस में पहुंचा.

ये भी पढ़ेंः 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, आज खुलेंगे कपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details