नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के कटवारिया सराय इलाके में चोरों ने कार उड़ा लिया. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.बताया जा रहा है कि चोर बलेनो कार में सवार हो कर आए थे और विटारा ब्रेजा अपने साथ ले गए.
पीड़ित राजू भूमन्यु राय ने बताया कि चोरी की यह वारदात 19 जून की देर रात हुई है. वह रात में 10 बजे गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करके घर में गए थे. अगले दिन 20 जून की सुबह जब वह निकले तो उन्होंने देखा कि वहां पर गाड़ी नहीं है. फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.