ब्रीजा कार ने ट्रक में मारी टक्कर नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला साउथ दिल्ली के बीआरटी रोड पर देखने को मिला, जहां पर तेज रफ्तार एक ब्रीजा कार सड़क के साथ खड़े ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. जो एक्सिडेंट के समय वहां से गुजर रहा था.
कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी. हालांकि इस मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि कार सवार की क्या हालत है? पुलिस की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई गई है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे है.
तीन दिन पहले ओखला इलाके में भी तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था. उससे पहले द्वारका मोड़ पर तेज रफ्तार ऑरेंज लाइन की डीटीसी बस ने पैदल जा रहे एक शख्स को कुचल कर जान ले ली थी. वहीं, द्वारका इलाके में इसी महीने भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग घायल हो गए थे. दुर्घटना के शिकार सभी चार लोग एक ही फैमिली के थे और वे मूलतः मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ इलाके के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः Road Accident: द्वारका में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, दो घायल
ये भी पढ़ेंः रफ्तार का कहर: दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर को BMW कार ने मारी टक्कर, मौत