नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के हयात होटल में कैंसर को लेकर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से कैसे निपटा जाए इसको लेकर चर्चा की गई साथ ही इस प्रोग्राम में अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर भी मौजूद रहे.
विश्व कैंसर दिवस पर किया गया कार्यक्रम
विश्व कैंसर दिवस पर स्वास्थ्य पेशेवरों की एक बड़ी सभा हयात होटल में की गई जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शिरकत की. अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार लगातार कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने कैंसर रोगियों के लिए कई योजनाएं और नीतियां भी पेश की है क्योंकि अधिकतर देखा जाता है कि 50 फीसदी मौतें इलाज की कमी के कारण से होती है.