नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के संगम विहार स्थित SDMC स्कूल में 2041 मास्टर प्लान को देखते हुए कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उन लोगों की मदद की गई, जिनके मकान या प्लाटों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है.
प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत आयोजित इस कैंप में उन लोगों के मकानों की रजिस्ट्री की गई, जिन लोगों के संगम विहार में अनाधिकृत मकान बने हुए हैं. इस कैंप में लोग अपने मकान का बिजली का बिल या अन्य दस्तावेज लेकर पक्की रजिस्ट्री करा सकते हैं.
खानपुर गांव में गैस की पाइपलाइन को लेकर लोगों में नाराजगी, कही ये बातें
DDA के कर्मचारियों ने इस कैंप का आयोजन किया, जिसमें प्राइवेट संस्थान भी लोगों की मदद कर रहे हैं. जिन लोगों के मास्टर प्लान 2041 के अंतर्गत मकान आए हुए हैं, उनकी भी रजिस्ट्री की जा रही है. निगम पार्षद माया बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों के कहने पर उन्होंने SDMC से अनुरोध कर इस कैंप का आयोजन करवाया है. जहां पर डीडीए के कर्मचारी भी इस कैंप में शामिल हैं और मकानों की पक्की रजिस्ट्री के लिए यहां पर आवेदन लोग दे रहे हैं और इनके समय की बचत भी हो रही है. सात ही बड़े ही आसान तरीके से उनके मकानों की रजिस्ट्री की जा रही है.
अवैध मकानों की पक्की रजिस्ट्री के लिए लगाया गया कैंप स्थानीय निगम पार्षद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनी को अधिकृत कर दिया है. उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों के पास रजिस्ट्री या अन्य डाक्यूमेंट्स नहीं हैं, वह लोग यहां पर आकर पक्की रजिस्ट्री करा सकते हैं, यह कैंप कई दिनों तक एसडीएमसी स्कूल में लगा रहेगा. इसके अलावा बीच-बीच में भी उन्होंने इसी प्रकार के कैंप अपने क्षेत्र में लगाए हैं.