नई दिल्लीःदिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरनेवाली स्पाइसजेट विमान (एसजी 8938) में बम होने की सूचना पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. दरअसल, फ्लाइट में बम होने लेकर पुलिस को फोन कॉल मिली थी. इसके बाद सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. हालांकि, एक स्टैंडर्ड ऑफ प्रॉसिजर के तहत सिक्योरिटी ड्रिल की गई.
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान में बम की खबर, CISF और दिल्ली पुलिस अलर्ट
दिल्ली से पुणे जाने वाले स्पाइसजेट के विमान में बम होने की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. सूचना के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने विमान के टेकऑफ को रोक दिया. जांच जारी है. हालांकि, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.
सूत्रों ने बताया कि विमान के प्रस्थान का अनुमानित समय शाम 5:35 बजे था. जब फोन आया तब यात्री बोर्डिंग गेट पर थे. सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के अधिकारी अलर्ट पर हैं. उच्च अधिकारी ने बताया कि हमें अधिकारियों ने एक कॉल के बारे में सूचित किया गया था. कॉल करने वाले ने कहा था कि पुणे जाने वाले स्पाइसजेट विमान में बम है. विमान की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. कोशिश की जा रही है कि कॉल करने वाले का पता लगाया जाए और पता लगाया जाए कि क्या यह फर्जी कॉल था.
उड़ान भरने से पहले मिली सूचना के बाद मौके पर बम स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए. फ्लाइट में बोर्डिंग को रोक दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में लगातार जांच कर रही है. बता दें, कुछ दिनों पहले ही रूस से गोवा जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कर कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाई गई थी.