दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAIT ने किया चीनी सामान का बहिष्कार, शुरू किया ये अभियान - राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार की कड़ी में अब कैट ने भी अपना विरोध जताया है. इस विरोध के तहत कैट ने बुधवार को देशभर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' को शुरू किया है.

cait started campaign all over india to boycott chinese goods
कैट ने शुरू किया चीनी सामान के खिलाफ अभियान

By

Published : Jun 10, 2020, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में चाइना की वस्तुओं के इस्तेमाल को लेकर विरोध की कवायद तेज हो गई है. इसी बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने बुधवार को देशभर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का एक राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' को शुरू किया है. जिसमें कैट ने दिसंबर 2021 तक चीन में निर्मित वस्तुओं के भारत में आयात को 1 लाख करोड़ रुपये तक कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कैट का यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'लोकल पर वोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के आवाहन को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

कैट ने शुरू किया चीनी सामान के खिलाफ अभियान

चीनी वस्तुओं की बनी सूची

इस अभियान के प्रथम चरण में कैट ने ऐसी 3000 वस्तुओं की सूची बनाई है, जो वर्तमान में चीन से आयात होती हैं और जिनका उत्पादन भारत में भी एक लंबे समय से होता आया है. कैट अपने इस अभियान के अंतर्गत देशभर में व्यापारियों एवं लोगों को जागरूक करेगा की चीनी वस्तुओं की बजाय भारतीय उत्पाद ही बेचे और खरीदे जाएं.

पहले चरण में तैयार माल का बहिष्कार

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक वीडियो संवाददाता सम्मेलन में शामिल थे. इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेता भी मौजूद थे. इस दौरान प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि चीन से भारत में मौटे तौर पर चार प्रकार की वस्तुएं आयात होती हैं. जिनमें तैयार माल यानी फिनिश्ड गुड्स, कच्चा माल अर्थात रॉ मैटेरियल, स्पेयर पार्ट्स तथा तकनीकी उत्पाद शामिल हैं. कैट ने पहले चरण में चीन से आयात होने वाले तैयार माल की वस्तुओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

ग्लास के जरिए चीनी सामान का विरोध


फेस मास्क और ग्लास पर संदेश

बता दें कि कैट ने फेस मास्क और रेल में कैटरिंग के दौरान चाय-पानी पिलाने के ग्लास पर 'भारतीय सामान -हमारा अभियान' का संदेश अंकित करवाया है. इस दौरान प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देशभर में बड़े पैमाने पर व्यापारी इस मास्क को पहनकर अभियान का प्रचार करेंगे. वहीं दूसरी ओर आगामी दिसंबर तक सभी राजधानी एवं शताब्दी ट्रेनों में लगभग 5 करोड़ ग्लास कैटरिंग में वितरित किये जाएंगे. जिसके द्वारा देश के कोने-कोने तक कैट के अभियान का संदेश पहुंचाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत में रेलवे में कैटरिंग कंपनी आरके ग्रुप तथा संकल्प फाउंडेशन ने पहला साझेदार बनकर सहयोग किया है. इसी प्रकार से कैट देशभर में बड़ी संख्यां में अनेक संगठनों तथा अन्य संस्थानों को जोड़ेगा.

देखा जाए तो दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट ने पूरे देश भर में चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर अपने अभियान की आज राजधानी दिल्ली और मुंबई में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरुआत कर दी है. इस पूरे अभियान में कैट पूरे देशभर से लगभग 7 करोड़ व्यापारियों को जोड़ेगा. साथ ही अपने पूरे अभियान का प्रचार सोशल मीडिया के जरिए भी करेगा ताकि लोगों को चीनी सामान के बहिष्कार करने का संदेश दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details